Press "Enter" to skip to content

गुम हुए 18 लाख के 104 मोबाईल पुलिस ने मालिकों को लौटाया, साईबर सेल की टीम ने महिने भर के मेहनत से लगाया था पता…

 

जांजगीर-चांपा/ जिलंे के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईल को जिले की पुलिस ने महिने भर की मेहनत के बाद खोज निकाला और आज रविवार की दोपहर एसपी विजय अग्रवाल ने बरामद किये गये मोबाईलों के मालिकों को उनका फोन लौटाया जिसके बाद सभी के चेहरे पर मुश्कान नजर आई सभी ने एसपी और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एसपी विजय अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगातार मोबाईल गुम होने की शिकायतें दर्ज की गई थी जिसके लिए साईबर सेल की टीम को एक्टिव कर गुम मोबाईलों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। लगभग महिने भर की मेहनत के बाद ऐसे 104 मोबाईल साईबर सेल ने ढंूढ निकाले जिसके पाने की उम्मीद उसके मालिकों ने खो दी थी। एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक बरामद कर लौटाये गये 104 मोबाईलांें की कीमत लगभग 18 लाख रूपये है जिन्हे पाकर मोबाईल मालिकों के चेहरे चमक उठे। आज रविवार को लगभग 50 मोबाईल मालिकों ने एसपी कार्यालय पहुॅचकर अपने मोबाईल प्राप्त कर लिया बाकी लोगों को उनके पते पर पुलिस विभाग के द्वारा मोबाईल पहुॅचाकर दिया जाएगा।

Mission News Theme by Compete Themes.