Press "Enter" to skip to content

लुधियाना में नहर में कार गिरने से 5 लोगों की मौत

पंजाब। लुधियाना के पायल नगर के नजदीक देर रात बड़ा हादसा हुआ. नहर में एक कार गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. एक अन्य बुरी तरह से घायल है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई होगी. हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही इस बारे में आगे कुछ पुष्ट तौर पर कहा जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार रात 11.30 बजे के करीब हुआ. कार में सवार होकर 6 लोग जा रहे थे. जब वो पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर पहुंचे, तभी उनकी कार नहर में गिर गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकलवाया. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जतिन्दर सिंह (40 साल), जगतार सिंह (45 साल), जग्गा सिंह (35 साल), कुलदीप सिंह (45 साल) और जगदीप सिंह (35 साल) के रूप में हुई है.

एक कार सवार जिंदा बचा, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

कार में सवार संदीप सिंह निवासी नंगला इस हादसे में बच गए हैं. वह नहर में तैरकर बाहर आने में कामयाब रहे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

 

Mission News Theme by Compete Themes.