जिले के पामगढ़ में आज दोपहर एक महिला आग में झुलस गई गंभिर स्थिति में उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया जहॉ से उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरो ंने बताया कि महिला 90 प्रतिशत जल चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पामगढ़ थाना क्ष्ेात्र के ग्राम पेंड्री निवासी विवाहिता ललिता लहरें पति रुपेश लहरें उम्र 35 वर्ष आज दोपहर 12 से 01 बजे के बीच घर पर खाना बना रही थी इसी दौरान वह आग से झुलस गई। आग की लपटो ंसे घिरी ललिता को देखकर परिजन दौड़ा और आग को बुझाया जिसके बाद परिजनों ने संजीवनी 108 को सूचना दी गई और उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया मगर परिक्षण के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि विवाहिता ललिता 90 प्रतिशत झुलस चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर होती जा रही है जिसके बाद तत्काल उसे सिम्स बिलासपुर रेफर दिया गया। इस संबंध पामगढ़ थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर एसके शर्मा ने बताया कि पीड़िता की हालत खराब थी जिसकी वजह से उसका बयान भी दर्ज नही किया जा सका है, उसे बिलासपुर ईलाज के लिए भेज दिया गया है।
