Press "Enter" to skip to content

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय विद्यार्थी की हुई मौत छोटे भाई के सामने हुआ सड़क हादसा

बिलासपुर में नदी से रेत लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल चला रहे 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार कर उसे कुचल दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । इस हादसे में उसके पीछे – पीछे दौड़ रहा छोटा भाई बाल – बाल बच गया । हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है । हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ है ।

मंगला का धुरीपारा निवासी रामकृपाल साहू ( 40 साल ) ऑटो चालक है । उसका बड़ा बेटा मुकेश साहू ( 12 साल ) सातवीं कक्षा में पढ़ता था । मंगलवार की शाम करीब छह बजे वह घर के बाहर साइकिल चला रहा था । उसके पीछे छोटा भाई अखिलेश दौड़ रहा था । तभी नदी से रेत लेकर आ रहे टैक्टर ने पीछे से मुकेश की साइकिल को टक्कर मार दी । जिससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

 

हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया चालक

इस हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया । इधर , उसका छोटा भाई दौड़ते भागते अपने घर पहुंचा और बड़े भाई मुकेश को ट्रैक्टर के कुचलने की जानकारी दी । खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । बच्चे के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया । पुलिस ने बच्चे के पिता रामकृपाल की रिपोर्ट चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।

सदमे में है छोटा भाई

इस घटना के बाद मुकेश का छोटा भाई अखिलेश सदमें आ गया है । दरअसल , हादसे के कुछ देर पहले ही दोनों खेल रहे थे । अचानक ट्रैक्टर ने उसके सामने मुकेश को कुचल दिया । भाई की हालत देखकर वह सदमे में है ।

अरपा में नहीं थम रहा अवैध उत्खनन

जिला और पुलिस प्रशासन अवैध उत्खनन रोकने का दावा कर रहा है । जबकि , शहर में सुबह से लेकर देर रात तक शहर की सड़कों पर रेत उत्खनन करने वाले वाहन बेधड़क दौड़ रहे हैं । बावजूद इसके अफसर रेत माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं । दरअसल , रेत परिवहन करने वाले वाहनों में जल्दी ले जाने की प्रतिस्पर्धा रहती है । ऐसे में चालक जल्दबाजी में बिना देखे तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाते रहते हैं ।

Mission News Theme by Compete Themes.