बिलासपुर में नदी से रेत लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल चला रहे 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार कर उसे कुचल दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । इस हादसे में उसके पीछे – पीछे दौड़ रहा छोटा भाई बाल – बाल बच गया । हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है । हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ है ।
मंगला का धुरीपारा निवासी रामकृपाल साहू ( 40 साल ) ऑटो चालक है । उसका बड़ा बेटा मुकेश साहू ( 12 साल ) सातवीं कक्षा में पढ़ता था । मंगलवार की शाम करीब छह बजे वह घर के बाहर साइकिल चला रहा था । उसके पीछे छोटा भाई अखिलेश दौड़ रहा था । तभी नदी से रेत लेकर आ रहे टैक्टर ने पीछे से मुकेश की साइकिल को टक्कर मार दी । जिससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया चालक
इस हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया । इधर , उसका छोटा भाई दौड़ते भागते अपने घर पहुंचा और बड़े भाई मुकेश को ट्रैक्टर के कुचलने की जानकारी दी । खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । बच्चे के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया । पुलिस ने बच्चे के पिता रामकृपाल की रिपोर्ट चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
सदमे में है छोटा भाई
इस घटना के बाद मुकेश का छोटा भाई अखिलेश सदमें आ गया है । दरअसल , हादसे के कुछ देर पहले ही दोनों खेल रहे थे । अचानक ट्रैक्टर ने उसके सामने मुकेश को कुचल दिया । भाई की हालत देखकर वह सदमे में है ।
अरपा में नहीं थम रहा अवैध उत्खनन
जिला और पुलिस प्रशासन अवैध उत्खनन रोकने का दावा कर रहा है । जबकि , शहर में सुबह से लेकर देर रात तक शहर की सड़कों पर रेत उत्खनन करने वाले वाहन बेधड़क दौड़ रहे हैं । बावजूद इसके अफसर रेत माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं । दरअसल , रेत परिवहन करने वाले वाहनों में जल्दी ले जाने की प्रतिस्पर्धा रहती है । ऐसे में चालक जल्दबाजी में बिना देखे तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाते रहते हैं ।