जिले के पंतोरा उपथाना के ग्राम देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में नहाते वक्त 15 साल का लड़का नदी में डूब गया. सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन के लिए पहुंची, लेकिन अभी तक लड़के का पता नहीं चला है. आज सोमवार को सुबह से फिर खोजबीन शुरू की जाएगी जिसके लिए टीम पहुॅच चुकी है।
पंतोरा उपथाना के प्रभारी कामिल हक से मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल आयुष्मान सिंह पिता अशोक प्रवीण रविार को कोरबा जिले के दीपका से अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ देवरी गांव में पिकनिक मनाने पहुंचा था. यहां दोपहर 01ः00 से 02ः00 बजे नदी में नहाते वक्त आयुष्मान सिंह, नदी में डूब गया. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़के का कुछ भी पता नहीं चला तो खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया. यहां एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद खोजबीन भी की गई, लेकिन शाम तक लड़के का पता नहीं चल सका. आज सोमवार को सुबह से नदी में डूबे लड़के की खोजबीन दोबारा शुरू की जाएगी जिसके लिए टीम पहुॅच चुकी है हादसे के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है आपको बता दें इस पिकनिक स्पॉट में रोजाना दूर दूर से लोग पिकनिक मनाने आते है और प्रति वर्ष किसी ना किसी की मौत पानी मे डूबने से हो होती है।