Press "Enter" to skip to content

सड़क किनारे खड़ी बाइक को एक कार ने मारी ठोकर कार एवं बाइक के उड़े परखच्चे कैसे हुआ हादसा कहां हुई घटना पढ़िए पूरी खबर

 

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को घसीटते हुए ले गई | कार बाइक को घसीटते हुए दुकान के सामने बने छज्जे को भी तोड़ दिया | जिससे बाइक और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गई | घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है| मामला पामगढ़ थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार चांपा निवासी शुभम देवांगन कार क्रमांक सीजी 11 ए वी 9994 में सवार होकर रायपुर से चांपा जा रहा था, सुबह 8:30 बजे के पास वह ग्राम भदरा पहुंचा था की चालक को अचानक झपकी आई और कार अनियंत्रित हो गई | जिससे सड़क किनारे खड़ी बाइक सीजी 11 AS 9589 को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई जहां दुकान के छज्जा को तोड़ते हुए बाइक के ऊपर चढ़ गई | जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | जबकि कार का सामने वाला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया | बाइक और दुकान पंचायत सचिव मनोज बंजारे की है| गनीमत रही की घटना के समय कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया |

Mission News Theme by Compete Themes.