जांजगीर-चांपा/ जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने धान खरीदी में 77 लाख रुपए का धान और बारदाना की गड़बड़ी करने के मामले में राहौद धान केंद्र प्रभारी और सहयोगी के ऊपर 420 का मामला दर्ज किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी राम नारायण यादव पहले भी लाखों रुपए के धान घोटाले के मामले में जेल जा चुका है।
शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार राहौद धान खरीदी केंद में लाखों की धान की कमी आई थी। जिस पर पामगढ़ एसडीएम ने जांच दल का गठन किया गया था। जांच में गड़बड़ी सही पाई गई है जिसके बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार साहू ने शिवरीनारायण थाना पहुंचकर धान ने खरीदी केंद्र प्रभारी रामायण यादव व उसके सहयोगी के खिलाफ विपणन वर्ष 2021-22 की समर्थन मुल्य पर धान खरीदी में शासन से धोखाधड़ी करते हुए 70 लाख 41 हजार रुपए का धान और 6 लाख 71 हजार 494 रुपए का बारदाना का गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराया है जिस पर पुलिस ने राहौद धान खरीदी केंद्र प्रभारी रामायण यादव और सहयोगी कर्मचारी के ऊपर आईपीसी की धारा 420, 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।