Press "Enter" to skip to content

नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत, पति पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल

 

छत्तीसगढ़ में रायपुर – जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 में भीषण सड़क हादसा हुआ है । तेज रफ्तार डस्टर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है । इस हादसे में वाहन चालक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि पति – पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं । दोनों पति पत्नी को कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा गया है । बताया जा रहा है कि हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी महज 1 महीने पहले ही शादी हुई थी । हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक , केशकाल का रहने वाला लोकेश पिल्ले अपनी डस्टर वाहन से महासमुंद के रहने वाले पति – पत्नी रिजवान और सियोना को जगदलपुर उनके रिश्तेदार के घर छोड़ने जा रहा था । इस बीच कोंडागांव – जगदलपुर के बीच जोबा के पास मोड़ में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई । बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने की वजह से कार का ब्रेक नहीं लगा और हादसा हो गया । हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के पूरे परखच्चे उड़ गए ।

वाहन चालक लोकेश पिल्ले करीब एक घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा । इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घायल पति – पत्नी को तो वाहन से तो बाहर निकाल लिया , लेकिन लोकेश को नहीं निकाल पाए । दोनों पति पत्नी को अस्पताल भिजवाया गया । राहगीरों ने हादसे की सूचना कोंडागांव सिटी कोतवाली के जवानों को दी । मौके पर पहुंचे जवानों ने JCB की मदद से कार को निकाला । फिर कटर मशीन से कार में फंसे युवक लोकेश को निकाला गया । जिसने दम तोड़ दिया था ।

एक महीने पहले ही हुई थी शादी

केशकाल के रहने वाले लोकेश पिल्ले की महज 1 महीने पहले ही शादी हुई थी । लोकेश की मां और बड़ा भाई – भाभी भी हैं । बताया जा रहा है कि केशकाल में अपने परिचित परिवार के बेटी – दामाद को छोड़ने के लिए यह अपनी निजी वाहन से ही जगदलपुर आ रहा था । लेकिन , बीच रास्ते सड़क हादसे में युवक की जान चली गई ।

Mission News Theme by Compete Themes.