महासमुंद जिला के तुमगांव राष्ट्रीय राजमार्ग- 53 ग्राम अमावस के पास शनिवार को पेट्रोलियम कंपनी के खाली टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर का चक्का जलकर खाक हो गया। वहीं हादसे में जनहानि नहीं हुई है।
तुमगांव थाना प्रभारी आरएस पटेल ने बताया कि टैंकर क्रमांक सीजी 13 एल 7355 सरायपाली से रायपुर जा रही थी।टैंकर खाली था, जैसे ही अमावस के पास पहुंची अचानक पिछले चक्के में आग लग गई। इसे देख चालक डर गया और गाड़ी छोड़कर कूद गया। इसके बाद उक्त घटना की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बता दें कि टैंकर खाली होने के कारण हाइवे में बड़ा हादसा होने से टल गया।