Press "Enter" to skip to content

धान से भरे ट्रक ने बाईक सवार वकील को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत, थाना के सामने हुई घटना, आरोपी ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार….

 

  • धान से भरे ट्रक ने बाईक सवार वकील को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत,
  • थाना के सामने हुई घटना, आरोपी ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार….

जांजगीर-चांपा/ जिले में धान से भरे एक ट्रक ने बाईक सवार वकील को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक वकील फणीन्द्र कुमार पाण्डेय उम्र 42 वर्ष जांजगीर में प्रैक्टीस करता था और न्यायालयीन काम से पामगढ़ गया था जहॉ ठीक थाने के सामने ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोप ट्रक ड्राईवर दुर्घटनाकारित ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। ठीक पामगढ़ थाना के सामने यह घटना घटित हुई जिसके बाद तत्काल ही माहौल बिगड़ने के अंदेश से पुलिस ने शव को उठवाकर पामगढ़ सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र के मर्चुरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि पामगढ़ के धान खरीदी केन्द्र से धान लेकर ट्रक अकलतरा की ओर जा रहा था जिस दौरान पामगढ़ थाने के सामने ही वकील फणीन्द्र कुमार पाण्डेय ट्रक की चपेट में आ गये।

Mission News Theme by Compete Themes.