Press "Enter" to skip to content

बार मे पार्टी के दौरान हुआ विवाद, हाथापाई में एक युवक की मौत

नोएडा. नोएडा के एक बार में हुए विवाद में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान बिहार के छपरा जिले के ग्राम हसनपुर निवासी बृजेश के रूप में हुई है.

अधिकारी के अनुसार घटना रात करीब 11 बजे की है. गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन नाम के बार में पार्टी के दौरान सोमवार को यह घटना हुई. पुलिस ने कहा, “एक पार्टी के लिए उक्त बार में गए कुछ लोगों और बिलों के भुगतान को लेकर बार के कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई.” विवाद के दौरान बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा, “इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.” पुलिस ने सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली है और उक्त बार के कुछ स्टाफ सदस्यों को भी हिरासत में लिया है. अधिकारी ने कहा, “हमारे पास घटना के सभी सीसीटीवी फुटेज हैं और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”

Mission News Theme by Compete Themes.