Press "Enter" to skip to content

धारदार हथियार से कर दिया दादा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जादू-टोने के शक में रिश्ते के पोते ने ही दादा रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी पर बका (धारदार हथियार) से एक दर्जन से अधिक वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर पहुंचा। कपड़े बदलने के बाद खाना खाया और फिर लौटकर मौका-ए-वारदात पर पहुंचा। मंगलवार को शव का पीएम कराने के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक कटंगी रोड ग्राम रईयाखेड़ा निवासी नेतराम अहिरवार आयुध निर्माणी खमरिया से रिटायर्ड थे। सोमवार रात गेहूं की पहरेदारी करने के लिए नेतराम रिश्ते के पोते संदीप अहिरवार के साथ खेत पहुंचे। इस दौरान संदीप ने खेत में अपने दादा को अकेले पाकर उन पर बके से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।

इधर वारदात की जानकारी लगते ही माढ़ोताल पुलिस पहले अस्पताल और फिर मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को शव का पीएम कराया। संदेह होने पर संदीप से पूछताछ के लिए पहुंची तो वह घर से गायब मिला। पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया। आरोपी से कड़ाई से पुछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। उसने बताया कि उसके एक भाई की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वहीं, दूसरे को बच्चे नहीं हो रहे थे। उसे शक था कि नेतराम ने जादू-टोना किया है, इसलिए उसके परिवार पर यह संकट है। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

Mission News Theme by Compete Themes.