- अपनी सास की हत्या कर लाश को नदी में दफनाकर फरार हूआ आरोपी दामाद जम्मु कश्मीर से गिरफ्तार,
- हत्या के बाद 06 महीने तक फरार था आरोपी,
- आरोपी द्वारा सास के घर से लुटे गये जेवर बरामद...
जांजगीर-चांपा/जिले के बिर्रा पुलिस ने सास के हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दकया है आरोपी दामाद ने अपनी साथी के साथ मिलकर पहले अपने सास के गहने लूटे फिर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में दफना दिया था।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 जून 2021 को आरोपी दमाद रामनारायण कुम्हार पिता बिसाहू कुम्हार उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नगारीडीह थाना शिवरीनारायण ने अपने साथी कमलेश कुमार केवंट के साथ मिलकर मोटरसायकल से थाना कसडोल गये और दोनो सुखमति कुम्हार के घर पीछे से अन्दर जाकर सुखमती कुम्हार को टंगीया से मारकर अधमरा कर दिये एवं घर में रखे अलमारी से पैसा जेवर को निकाल कर सुखमती कुम्हार को बाईक के बीच में बैठा कर थाना बिर्रा के ग्राम सिलादेही हसदेव नदी के पास लाकर गाड दिये। मृतिका का शव दिनांक 26.06.21 को ग्रामीणो व्दारा देखने पर थाना बिर्रा मे मर्ग कायम कर अपराध विवेचना में लिया गया । मामले में सहआरोपी कमलेश कुमार केवंट को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था मगर मुख्य आरोपी मृतका का दामाद रामनारायण कुम्हार हत्या दिनांक से फरार था जिसकी विगत 06 माह से लगातार पता साजी की जा रही थी ।
आरोपी का जम्मुकश्मीर के रामगढ थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना पर बिर्रा थाना से टीम तैयार कर जम्मुकश्मीर भेजा गया जो जम्मु कश्मीर पहुच कर आरोपी का लाश की गई और उसे विधिवत गिरफतार कर थाना बिर्रा लाया गया पुछताछ के दौरान आरोपी दामाद ने अपने साथी कमलेश केवंट के साथ मिलकर सास सुखमती कुम्हार को मारना स्वीकार किया एवं घर से पैसा व जेवर निकाल कर ले जाना बताया आरोपी रामनारायण कुम्हार के निशानदेही पर आरोपी के खेत के मेड से घटना कारित करने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं सोने चांदी के जेवर कीमत 130000 रूपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विगत 06 माह से फरार आरोपी रामनारायण कुम्हार को गिरफतार करने में थाना बिर्रा के थाना बिर्रा स्टाफ का विशेष योगदान रहा।