जांजगीर चांपा/ जिले के आबकारी विभाग की टीम ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोदा गांव से 800 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ यह शराब कहां और कैसे खपाई जाती थी इस बात की पड़ताल भी आबकारी विभाग के द्वारा की जा रही है।
इस संबंध में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोदा गांव में दबिश देकर पान ठेला संचालक सूरज यादव पिता रमेश यादव उम्र 19 साल के ठिकाने से अलग-अलग थैलियों में 800 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है साथ ही आरोपी के कब्जे से शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34, 2 के तहत कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम इस बड़ी कार्यवाही के बाद यह भी जानकारी जुटाने में जुटी है कि आखिर यह शराब कहां कहां खपाई जाती थी क्योंकि विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से आरोपी सूरज यादव अवैध शराब के धंधे में संलिप्त है और उसने क्षेत्र में कई सेंटर बना रखे थे जहां वह शराब की सप्लाई करता था।
बाइट -1 गौरव दुबे आबकारी उपनिरीक्षक