जांजगीर चांपा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रका है कि मुखबीर से सूचना मिली की हरिराम निवासी कुधरी चौकी फगुरम डीलक्स मोटर साइकिल रखा है आरोपी के घर मे दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर मोटर सायकल डीलक्स को 09 माह पूर्व रायगढ़ से चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जा फौ / 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी को दिनांक 24-05-22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी फगुरम के सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे, आरक्षक परमेश्वर मिरी, आरक्षक मिरिश साहू एवं आरक्षक उमाशंकर सिदार का सराहनीय योगदान रहा