कोरबा के L एंड T कंपनी के यार्ड में डकैती के मामले में पुलिस ने अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसे हरियाणा से पकड़ा है । आरोपी ने अपने 11 साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था । कुछ समय पहले इन्होंने गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी के यार्ड से कुल करीब 15 लाख रुपए का माल पार कर दिया था । जिसके बाद से ही पुलिस इस केस में आरोपियों की तलाश में जुटी है । मामला करतला थाना क्षेत्र का है ।
17 मार्च 2022 को 12 आरोपियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया । इस केस में कंपनी के ही अनिमी बालाकृष्णा से शिकायत की थी । शिकायत में यह बताया गया कि पावर ट्रांसमिशन के लिए टावर लगाने और तार बिछाने का काम तमनार से भैसमा तक कंपनी कर रही है । जिसके लिए केरवा गांव में कंपनी ने अपना यार्ड बनवा रखा है । यहीं पर कंपनी ने अपना सामान रखा है ।
पुलिस को ऐसे हुआ शक
उन्होंने बताया कि 17 मार्च की रात को करीब 12 लोग यार्ड में घुसे थे और गार्ड को बंधक बनाकर करीब 15 लाख रुपए का 5 बंडल कंडक्टर एवं एल्युमिनियम तार ले गए हैं । इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी । जांच में पुलिस को पता चला कि यह काफी वजनी तार है । जिसे हाथ में ले जाया नहीं जा सकता । ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपियों ने इसे ले जाने में बड़ी गाड़ी का इस्तेमाल किया होगा ।
सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग
इसके बाद पुलिस ने आस – पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की । जांच में पुलिस को यार्ड के पास वारदात की रात एक सफेद कार दिखी थी । साथ ही उसके पीछे एक ट्रक भी दिखी थी । जो वारदात की रात यार्ड तक आई थी । जिसके बाद यह ट्रक कोरबा होते हुए उत्तरप्रदेश चले गई । फिर दिल्ली की ओर गई थी । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के अलावा गाड़ियों की भी जानकारी निकाली थी । इसके अलावा मुखबिर से भी पता लगाया गया । तब पुलिस को पता चला कि इस तरह की वारदात उत्तरप्रदेश , हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर इलाके में भी हो चुकी है । इसी आधार पर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से राजेश निषाद , धर्मेंद्र निषाद और संजय कुमार निषाद को गिरफ्तार किया था ।
पूछताछ में इन्होंने अपना गुनाह कबूल किया था । लेकिन इस केस मे अन्य 9 आरोपी फरार चल रहे थे । इस बीच पुलिस को पता चला कि खान मोहम्मद ( 41 ) हरियाणा के मेवात जिले में छिपा हुआ है । इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है । इस केस में फरार अभी 8 और आरोपियों की तलाश जारी है । खान मोहम्मद भी हरियाणा का रहने वाला है । उसने बताया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है ।