दुर्ग जिले में यस बैंक के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । आरोप है कि उसने अपने कर्मचारी के साथ मिलकर उसके दोस्त को धोखे में रखकर फर्जी अकाउंट खोला । इतना ही नहीं किसी दूसरे के द्वारा उस अकाउंट में ट्रांजेक्शन किया जा रहा था । जब खाताधारक को इस बारे में पता चला तो वह उस अकाउंट को बंद कराने बैंक पहुंचा । यहां मैनेजर और बैंक के स्टाफ ने मिलकर की उसकी पिटाई कर दी । सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि शंतिनगर निवासी हरिकांत द्विवेदी ( 24 ) वर्तमान में उतई आईडीएफसी बैंक में एमआरओ है । उसका आरोप है कि 4 साल पहले उसकी दोस्ती हाउसिंग बोर्ड निवासी साहिल महिलांगे से हुई थी । एक महीने साहिल ने उसे बताया कि वह यस बैंक सुपेला में काम करता है । उसने कहा है कि उसे यस बैंक में खाता खुलवाने का टारगेट मिला है । उसने कहा कि वह अपना एक खाता वहां खुलवा ले उसके बाद उसे कभी भी बंद करा देगा ।
जब हरिकांत राजी हो गया तो वह उसे सुपेला यश बैंक की मैनेजर के पास ले गया । बैंक मैनेजर के कहने पर हरिकांत ने सभी जरूरी दस्तावेज और मोबाइल नम्बर दे दिया । मैडम ने हरिकांत से पूछा कि उसके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर और किसी बैंक में जुड़ा तो नहीं । हरिकांत ने उन्हें बताया कि यह नम्बर एसबीआई और बंधन बैंक से जुड़ा है । इस पर मैनेजर ने दूसरा मोबाइल नम्बर मांगा तो हरिकांत ने मना कर दिया । इसके बाद उसने अपनी ईमेल आईडी दी । उसने अकाउंट खुलवाने एक रुपए भी नहीं दिया ।
कुछ दिन पहले बैंक अकाउंट में अचानक कुछ ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो हरिकांत को दूसरे के द्वारा खाता संचालित किए जाने का शक हुआ । वह तुरंत यस बैंक पहुंचा और अपना अकाउंट बंद कराने की बात कही । इस पर उसका दोस्त और मैनेजर ऐतराज करने लगे । जब हरिकांत नहीं माना तो उसने बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे मारा पीटा । सुपेला पुलिस ने आरोपी साहिल महिलांगे , यश बैंक की मैनेजर और स्टॉफ के खिलाफ धारा 294 , 323 , 506 , 417 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया है ।