Press "Enter" to skip to content

पामगढ़ तहसील क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही 470 कट्टी धान को एसडीएम ने किया जब्त…

अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ करुण डहरिया तहसील अंतर्गत आज औचक निरीक्षण मे निकले थे। इस दौरान धान से भरे 2 माजदा वाहन एवं एक ट्रैक्टर गाड़ियों को रुकवाया. पूछताछ करने पर वाहन चालको के पास से किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले. इसके साथ ही धान कहां से लाया गया है और कहां ले जाया जा रहा है इसके संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी, जिसके बाद धान को जब्त कर लिया गया।इस दौरान 2 माजदा वाहन एवं एक ट्रैक्टर में कुल 470 कट्टी धान का बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जाना पाए जाने पर उक्त वाहनों को जब्त कर थाना पामगढ़ के सुपुर्द किया गया । मामले मे पामगढ़ एसडीएम ने फूड इंस्पेक्टर,कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एवम मंडी इंस्पेक्टर को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Mission News Theme by Compete Themes.