Press "Enter" to skip to content

अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा तेंदूभाठा में कार्रवाई को लेकर बड़ा अपडेट- कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित संविदा कर्मियों की मंगाई गई सूची, टीम गठित कर कार्यवाही की तैयारी, स्थानीय स्तर पर भी कार्यवाही की तैयारी…

अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा तेंदूभाठा में कार्रवाई को लेकर बड़ा अपडेट- कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित संविदा कर्मियों की मंगाई गई सूची, टीम गठित कर कार्यवाही की तैयारी, स्थानीय स्तर पर भी कार्यवाही की तैयारी…

जांजगीर चाम्पा/जिले के अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मडवा तेन्दुभांठा में रविवार की शाम हुए बवाल के बाद प्रशासन सख्त रवैया ईख्तियार कर है, क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है पुलिस बल की कई टुकडियां मौके पर पहुंच चुकी है। कल के हंगामे से प्रशासन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है जिले की छवि भी धूमिल हुई है जिसे लेकर अब कार्यवाही की बारी है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अटल बिहारी ताप विद्युत गृह के भुविस्थापित संविदा कर्मियों के मुख्यालयों में संपर्क किया गया है जो संविदा कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित मिलेगा उन पर कार्यवाही की गाज गिरेगी।

गौरतलब है कि जिले के मड़वा तेंदूभांठा पॉवर प्लांट में रविवार की शाम हुए हंगामे के बाद स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है कलेक्टर एसपी के प्लांट के अंदर मौजदू रहने के दौरान जिस तरह से उपद्रव हुआ उसे लेकर अब कार्यवाई की जानी है जिसके लिए शासन प्रशासन ने बाकायदा रणनीति तैयार कर ली है। इससे पहले 7 लोगों के गिरफ्तारी की जानकारी थी जिस पर अब नया अपडेट भी आ रहा है। सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि पुलिस और प्रशासन ने भूविस्थापित संविदा कर्मियों के कार्यस्थल और उनके मुख्यालयों से संपर्क साधा है और उनकी गैरहाजिरी को ही कार्यवाई का बेसलाईन बनाया जाएगा।

जो संविदाकर्मी अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित मिलेगा उस पर कार्यवाई की जाएगी। इधर स्थानीय स्र पर भी उपद्रवियों पर कार्यवाई की जानी है जिसकी भी तैयारी जारी है। इस लिहाज से आज का पूरा दिन काफी महत्वपूर्ण और गहमा गहमी भरा हाने के आसार हैं क्योंकि कल की घटना ने जिले की छवि तो धुमिल की ही है साथ ही दर्जनों पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं वहीं प्रशासन की कई गाडियां तोड़ी गई है अगजनी की गई है वहीं प्लांट परिसर में भी बड़ा नुकसान हुआ है।

Mission News Theme by Compete Themes.