Press "Enter" to skip to content

बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, रिश्तेदारों से मिलकर जा रहा था घर वापस

 

हरियाणा के जींद के गांव भंभेवा के निकट तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार , गांव पिनाना जिला सोनीपत निवासी अमन गांव ईशापुर खेड़ी बस अड्डे पर अपने रिश्तेदार धर्मबीर से मिलकर बाइक पर सवार होकर जींद की तरफ जा रहा था । उसी दौरान गांव भंभेवा के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने अमन की बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के राहगीरों ने घायल अमन को नागरिक अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

ईशापुर खेड़ी बस अड्डे पर की थी मुलाकात

अमन के रिश्तेदार धर्मबीर ने बताया कि वह सोनीपत से बाइक पर सवार होकर आया था । उसने अमन से गांव ईशापुर खेड़ी बस अड्डे पर मुलाकात की थी । इसके बाद अमन वहां से चला गया । थोड़ी देर बाद उसे सूचना मिली की गांव भंभेवा के निकट बस ने अमन को टक्कर मार दी , जिसमें उसकी मौत हो गई । पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

Mission News Theme by Compete Themes.