हरियाणा के जींद के गांव भंभेवा के निकट तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई । घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार , गांव पिनाना जिला सोनीपत निवासी अमन गांव ईशापुर खेड़ी बस अड्डे पर अपने रिश्तेदार धर्मबीर से मिलकर बाइक पर सवार होकर जींद की तरफ जा रहा था । उसी दौरान गांव भंभेवा के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने अमन की बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के राहगीरों ने घायल अमन को नागरिक अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
ईशापुर खेड़ी बस अड्डे पर की थी मुलाकात
अमन के रिश्तेदार धर्मबीर ने बताया कि वह सोनीपत से बाइक पर सवार होकर आया था । उसने अमन से गांव ईशापुर खेड़ी बस अड्डे पर मुलाकात की थी । इसके बाद अमन वहां से चला गया । थोड़ी देर बाद उसे सूचना मिली की गांव भंभेवा के निकट बस ने अमन को टक्कर मार दी , जिसमें उसकी मौत हो गई । पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने धर्मबीर की शिकायत पर फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।