धमतरी। बस का इंतजार कर रही युवती को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे गंभीर चोंट लगी है. जानकारी के मुताबिक घायल युवती शादी में शामिल होने ग्राम छाती गई थी. शादी सम्पन्न होने के बाद घर जाने निकली थी. इस दौरान बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी. तभी धमतरी से रायपुर जा रही बोलेरो वाहन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। इस हादसे में टुकेश्वरी साहू को गंभीर चोट आई है. इलाज रायपुर में जारी है. शिकायत के आधार पर कुरुद पुलिस ने बोलरो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
