Press "Enter" to skip to content

बॉयफ्रेंड की शादी हो रही थी और इधर गर्लफ्रेंड ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवती ने अपने प्रेमी के शादी वाले दिन जान दे दी । उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है , जिसमें उसने लिखा है कि भैया ये मेरी आखिरी इच्छा है कि उसको ये जरूर बताना कि मैं उससे कितना प्यार करती थी । उससे यह भी कहना कि मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए ।

दरअसल , ये पूरी घटना हुई है कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसागर पारा में , यहां रहने वाली प्रीति मंहत ( 27 ) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । शुक्रवार सुबह उसके परिजनों ने कमरे में पंखे में फंदे पर लटकी हुई उसकी लाश मिली थी । बताया जा रहा है कि युवती ने शुक्रवार सुबह ही आत्महत्या किया था । घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी । युवती एलआईसी एजेंट के रूप में काम करती थी ।

परिजनों ने बताया है कि प्रीति का दर्री क्षेत्र में रहने वाले युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग था । इस बीच युवक की शादी लग गई थी । शुक्रवार को युवक की शादी होने वाली थी । इस बात से युवती परेशान थी । आखिरकार सुबह उसने यह कदम उठा लिया है । इस पूरे मामले को लेकर प्रीति के भाई केशर दास महंत ने कहा है कि जिस युवक के कारण मेरे बहन की मौत हई । उसकी शादी शुक्रवार को होने वाली थी । उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए । केसर ने कहा कि मुझे पता होता तो मैं उस लड़के की शादी ही नहीं होने देता । मैं उस लड़के से अपनी बहन की शादी करवाता । अब मुझे इंसाफ चाहिए ।

Mission News Theme by Compete Themes.