Press "Enter" to skip to content

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई, मामला दर्ज

बिलासपुर। स्कूली छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. भांजे की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे छात्र से युवकों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने छात्र की पिटाई कर दी। तोरवा के हेमूनगर में रहने वाले दिव्यांशु मोंगरैल 10वीं कक्षा के छात्र हैं। बुधवार की रात वे अपने भांजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। वहां से वे रात 12.30 बजे अपने घर लौट रहे थे। होटल मुल्कराज के पास विनय मलिक और प्रियांशु बक्सेल ने उन्हें रोककर शराब पीने के लिए स्र्पये मांगे। मना करने पर युवकों ने छात्र की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Mission News Theme by Compete Themes.