Press "Enter" to skip to content

बच्चो ने पार किया गहनों से भरा बैग, सीसीटीवी फुटेज से पता चला, पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर। इन दिनों शहर में हर तरफ शादी विवाह की धूम मची हुई है। जहां देखो वहां शहनाइयों, डीजे और बैंड बाजों की आवाजें सुनाई दे जाएंगी, लेकिन सावधान इन आवाजों और खुशियों के बीच कुछ नजरें हैं जो आप पर नजर रख रही हैं। आपके मुंह मोड़ते ही ये आपका कीमती सामान, ज्वेलरी, पैसा समेत अन्य चीजें गायब कर देते हैं। पलक झपकते ही लोग इनका शिकार बन रहे हैं। इस शादी के सीजन में शहर में आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सोमवार देर रात का सामने आया है।

रमनगरा के गोपाल उद्यान में आयोजित विवाह समारोह से दुल्हन की मां का सवा लाख रुपए नकद और जेवर से भरा बैग चोरी हो गया। घटना सोमवार रात हुई। मंगलवार को मामले की रिपोर्ट दुल्हन की मां ने तिलवारा थाने में दर्ज कराई। टीकमगढ़ निवासी वंदना जैन ने बताया कि उनकी बेटी निशिता का विवाह जबलपुर निवासी अजय जैन के बेटे अक्षय जैन के साथ तय हुआ था।

25 अप्रेल को अक्षय और निशिता का विवाह था। 24 अप्रेल को वंदना बेटी निशिता और रिश्तेदारों के साथ जबलपुर पहुंचीं और गोपाल उद्यान में रुकीं। 25 अप्रेल की रात लगभग सवा दस बजे बारात आई। उस वक्त वंदना मंच पर थीं। उनके बैग में एक लाख 20 हजार रुपए, मोबाइल फोन, चार जोड़ी पायल, 50 हजार रुपए कीमत की सोने की अंगूठी, 60 हजार रुपए कीमत की माथे की बेंदी समेत तीन लाख 70 हजार रुपए का सामान रखा था। वंदना ने बैग मंच पर रखा और दूल्हे की आरती उतारने लगीं। चंद पलों बाद देखा, तो बैग गायब था। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो देखा कि कुछ बच्चे और महिलाएं विवाह समारोह स्थल पर पहुंची थीं। फुटेज में बच्चे बैग उठाते और महिलाएं ले जाती नजर आ रही थीं। मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Mission News Theme by Compete Themes.