Press "Enter" to skip to content

भागवत में पहुंची महिलाओं को जेवर चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, इतना मारा कि डाक्टरी मुलाहिजा की नौबत आ गई, डायल 112 के मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें छुड़ा कर लाया गया थाने…

जांजगीर चाम्पा/ जिले में भागवत सुनने पहुंची महिलाओं को जेवर चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा और कमरे में बंद कर दिया। पुलिस की डायल 112 की टीम को भी ग्रामीणों ने ही सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर 112 की टीम उन्हें थाने लेकर आई और फिर डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कहा कि उनके द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया गया है जिसके लिए उन्हें चोर कहा जाए मगर भीड़ ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और जमकर पिटाई कर दी। घटना बीते रोज 27 दिसम्बर के देर शाम की है

मिली जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरीत गांव में इन दिनों भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें दूरदराज से बड़ी तादाद में लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के हरदाडेरा से भी कुछ महिलाएं भागवत सुनने पहुंची थी जिन्हें यहां आना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने जेवर चोरी के संदेह में इन महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी मामला इतना बढ़ा कि पूरा गांव इन्हें मारने दौड़ पड़ा जिसके बाद कुछ लोगों ने इन्हें सरपंच के घर कमरे में बंद किया और पुलिस की डायल 112 की टीम को सूचना दी जिनके पहुंचने के बाद मामला थोड़ा थमा तो फिर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपने साथ थाने ले जाकर पूछताछ की और जब चोरी के सुबूत नहीं मिले तो उन्हें डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा गया।

पुलिस ने बताया प्रसाद वितरण के दौरान टूटकर गिरा था सोने का जेवर जिसकी वजह से उपजा विवाद

इस संबंध में नवागढ़ थाना प्रभारी गणेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया है कि भागवत समापन के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी इस दौरान किसी महिला का जेवर टूट कर जमीन पर गिर गया उसके कई टुकड़े हो गए जिसके बाद उसे उठाने झुकी महिलाओं को संदेह के आधार पर चोर समझा गया और उनके साथ मारपीट की जानकारी आई है। फिलहाल किसी ने भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है जिन महिलाओं पर आरोप लगा था उन्हें थाने लाया गया था उनसे पूछताछ की गई और डाक्टरी मुलाहिजा कर उन्हें रवाना कर दिया गया है।

Mission News Theme by Compete Themes.