खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है । चौथा राउंड पूरा होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रही हैं । दूसरे नंबर पर BJP उम्मीदवार कोमल सिंह जंघेल हैं । दोपहर बाद 2 बजे तक तस्वीर साफ हो जाने की संभावना है । मतगणना 21 चरणों में होगी । इसके लिए ढाई सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
इससे पहले तीसरे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद यशोदा वर्मा 3704 , दूसरे राउंड में 2557 और पहले राउंड में 1175 वोटों से आगे थीं । पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को 3068 मत मिले , जबकि भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को 2693 मत मिले हैं ।
राजनांदगांव शहर स्थित बीज एवं कृषि विकास निगम के एक गोदाम को मतगणना केंद्र बनाया गया है । पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई है , इसके बाद EVM से पड़े वोटों को गिना जा रहा है । यहीं पर वोटों की गिनती के बाद निर्वाचन आयोग नए विधायक के नाम की घोषणा करेगा ।
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए एक दिन पहले से ही पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया है । बताया जा रहा है , मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब 200 जवानों को तैनात किया जा रहा है । स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पहले से ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले है । खैरागढ़ रियासत के देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे । इस उपचुनाव को 2023 के विधानसभा आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है । इसकी वजह से सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने एक उपचुनाव में असामान्य ताकत झोंक रखी थी ।
गिनती के लिए 14 मेज , हर मेज पर 3 कर्मचारी
उपचुनाव की मतगणना 14 मेजों पर होगी । हर एक मेज पर गिनती के लिए दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है । हर मेज पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना के काम पर निगाह रखेंगे । सभी कर्मचारियों को सुबह 6 बजे से पहले ही केंद्र पर आने को कहा गया है ।
चुनाव में 1.65 लाख लोगों ने डाला है वोट
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था । इसमें कुल 2 लाख 11 हजार 516 को वोट डालना था । लेकिन 78.48 % लोग ही मतदान के लिए पहुंचे । यानी एक लाख 65 हजार 807 लोगों ने ही इस चुनाव में वोट डाला था । 2018 और 2013 के आम चुनाव में यहां 84 % से अधिक मतदान हुआ था ।
मतगणना को लेकर कांग्रेस – भाजपा सक्रिय
उपचुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की धड़कने तेज हैं । दोनों ओर से मतगणना पर निगाह रखने के उपाय किये जा रहे हैं । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शनिवार को राजनांदगांव में ही रहने का फैसला किया है । वे दोपहर 12-12.30 बजे तक राजनांदगांव पहुंच जाएंगे और हार – जीत की घोषणा तक वहीं बन रहेंगे । भाजपा की ओर से भी कई नेताओं का मोर्चा राजनांदगांव में लगने की खबर है । कई वरिष्ठ नेता राजधानी में तैयार बैठेंगे । जरूरत पड़ने पर वे लोग भी राजनांदगांव जाएंगे ।