Press "Enter" to skip to content

Couple suicide: पति पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पति – पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है । बताया गया है कि दोनों महुआ बीनने के लिए जंगल गए थे । इस दौरान पति पहले फांसी पर झूल गया । इसके बाद पत्नी घर गई और वह भी फंदे पर झूल गई है । फिलहाल दोनों ने ऐसा क्यों किया , इस बात का पता नहीं चल सका है । इस केस में पुलिस अब जांच कर रही है । मामला रावघाट थाना क्षेत्र का है ।

आतुरबेड़ा निवासी रस्सु राम नुरेटी ( 25 ) का गांव की रसाय नुरेटी ( 22 ) से पिछले कुछ साल से प्रेम प्रसंग था । जिससे बाद युवती पैठु मान्यता के चलते रस्सु के घर रहने लगी थी । बाद में 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह में सामाजिक रिति रिवाज से दोनों की शादी हुई थी । इसके बाद से दोनों गांव में साथ – साथ रह रहे थे ।

साथ में खाना खाया , फिर निकले

शुक्रवार की सुबह दोनों ने साथ में ही खाना गया था । इसके बाद महुआ बीनने के लिए साथ ही जंगल गए थे । इसी समय रस्सू ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी । उस समय उसकी पत्नी किसी दूसरी तरफ थी । उसने जैसे ही अपनी पति को इस हाल में देखा । उसने युवक को बचाने का प्रयास किया । मगर उसकी जान जा चुकी थी ।

सास को दी जानकारी

घटना के बाद महिला अपने घर गई और उसने पूरे मामले की जानकारी अपने सास को दी । यह सुनते ही सास भी चिल्लाती हुई वहां से भागी और जंगल की ओर गई । लेकिन उसे वहां उस समय रस्सू का शव नहीं मिला । बाद में जब वह वहां से वापस लौटकर घर आई तो युवती की लाश भी उसके कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी । ये देखकर वह हैरान रह गई ।

वहीं आस – पास के लोगों को भी इस बात की सूचना दी गई थी । खबर लगते ही लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले जंगल से शव को बरामद किया । इसके बाद युवती की लाश को कब्जे में लिया गया । दोनों शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था । बाद में पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं । जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है । घटना के बाद से ही गांव में मातम पसर गया है ।

सब कुछ ठीक था , पता नहीं फिर क्या हुआ

पुलिस अब इस केस में जांच में जुटी है । लेकिन अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है । परिजनों का कहना है कि दोनों ठीक थे । सब कुछ सही चल रहा था । अचानक उन्होंने ऐसा क्यों किया । हमें इस बार में कोई जानकारी नहीं है । दोनों में प्रेम भी था । मगर जंगल में क्या हुआ , इसकी कोई जानकारी नहीं है । इधर , अंदरुनी इलाका होने के कारण पूरी घटना की जानकारी शनिवार सो सामने आ सकी है ।

Mission News Theme by Compete Themes.