जांजगीर चांपा/ जिले के मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के कर्मचारियों ने आज बाइक रैली निकालकर 2 सूत्रीय मांगों के लिए प्रदर्शन किया, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान के अनुसार उनके गृह भाड़ा को पुनरिक्षित करने की मांग को लेकर 3 दिनों से चल रहे आंदोलन का आज आखिरी दिन था। आंदोलन के समापन अवसर पर बाइक रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारी संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा में शामिल 34 संगठनों के कर्मचारी पिछले तीन दिनों से 17 प्रतिशत लंबित मंहगाई भत्ता एरियर्स के साथ देने की मांग और सातवां वेतनमान के अनुसार उनके गृह भाड़ा को पुनरिक्षित करने की मांग को लेकर आंदोलन पर थे उनका कहना था कि यह पहली बार है जब डीए के लिए आंदोलन किया जा रहा है। उनका कहना था कि सरकार कहती है कि वो कर्मचारियों के साथ है मगर अब तक इस महत्वपूर्ण विषय पर कोई कार्यवाई नही की गई है।