Press "Enter" to skip to content

आकाशी बिजली गिरने से घर मे सो रहे युवक की हुई मौत

जशपुर। पत्थलगांव में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ये पूरी घटना दुलदुला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान उनके घर में बिजली गिरी और दीवार टूट गया। जिसमें युवक दब गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। धमतरी, जशपुर, बालोद, बिलासपुर, कवर्धा, गरियाबंद समेत कई जिलों में देर रात झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

Mission News Theme by Compete Themes.