नागौर में एक युवक को कार से कुचल उसकी हत्या से कर दी गई । टक्कर के बाद युवक उछल सड़क पर गिरा तो कार में सवार कुछ लोग उसे रौंदते हुए निकल गए । पुलिस जांच में सामने आया है कि कार सवार युवकों ने अपने जीजा की मौत का बदला लेने के लिए मर्डर किया है ।
घटना बुधवार शाम बोरावड़ की है । पुलिस ने बताया 17 मार्च को कमल किशोर प्रजापत की जीप को उनका भांजा दीपक लेकर गया । जीप की टक्कर से संजय डूडी ( 35 ) नामक युवक की मौत हो गई थी । इसी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद दीपक को पुलिस ने पकड़ा था । लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था ।
इस एक्सीडेंट के बाद मृतक संजय डूडी के साले विजेन्द्र गीला और उसके दोस्त ओमप्रकाश गोदारा ने कमल किशोर प्रजापत से संजय डूडी की मौत के मुआवजा के लिए 50 लाख रुपए का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी । जीजा के मौत का बदला लेने के विजेंद्र ने कमल किशोर के भतीजे सतीश कुमार प्रजापत ( 30 ) को मारने का प्लान बनाया । बुधवार को जब वह घर से निकला तो स्कॉर्पियो से कुचल उसकी हत्या कर दी ।
कार से टक्कर मारी , सड़क पर गिरा तो रौंदते हुए निकले
सतीश एक निजी फाइनेंस कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था । वहीं खुद की मार्बल की शॉप भी थी । बुधवार को सतीश कुमार प्रजापत ( 30 ) पुत्र नंदलाल शाम करीब 6 शिंभू मार्बल फैक्ट्री से बोरावड़ की तरफ जा रहा था । तभी किरड़ोलिया मार्बल के पास पीछे से स्कॉर्पियो ने उसके भतीजे सतीश की बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर लगने के बाद सतीश उछल कर दूर सड़क पर जा गिरा । इस पर कार में सवार विजेंद्र और ओम प्रकाश गोदारा ने उसे टायर से कुचल दिया और वहां से भाग गए । वहीं सतीश की बुलेट 25 मीटर पर मार्बल स्लैब की थप्पियों पर जा गिरी । मौके पर मौजूद लोग बोरावड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे । यहां से उसे जयपुर रैफर किया गया । जयपुर में गुरुवार रात दम तोड़ दिया । इसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश गोदारा , विजेन्द्र गीला व अन्य के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है ।
सतीश के बहन की 10 अप्रैल को है शादी
मृतक सतीश के परिवार में दो दिन बाद ही 10 अप्रैल को बहन की शादी है । इसके चलते परिवार के लोग व्यवस्थाओं व पत्रिका देने में जुटे थे । सतीश अपने ताऊ भंवरलाल की पुत्री की जयपुर में होने वाली शादी को लेकर व्यस्त था । इस घटना के बाद प्रजापत परिवार में खुशियों के पल गम में बदल गए ।