जांजगीर-चांपा/ जिले के जिला हॉस्टिल जांजगीर से बलात्कार के मामले में सजा काट रहा विचाराधीन बंदी प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया जिसके बाद प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांजगीर थाने में फरार बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिला जेल में सजा काट रहा बलात्कार और पाक्सों एक्ट का आरोपी बंदी दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 23 साल निवासी देवरीखुर्द बिलासपुर को 24 मई को मुलमुला पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 363, 366, 376 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया थां। मंगलवार 07 जून को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहॉ उसे जनरल वार्ड में रखा गया था। 07 जून की रात करीब 12 बजे बंदी दुर्गा प्रसाद ने प्रहरी सोनू साहू से कहा कि उसे हथकड़ी चुभ रहा है थोड़ा ढीला कर दे। काफी अनुरोध पर प्रहरी ने हथकड़ी ढीला कर दिया जिसके बाद बंदी दुर्गा प्रसाद ने प्रहरी सोनू साहू से दवाई खाने के लिए पानी लाने की गुजारिश की जिस पर प्रहरी पानी लाने गया इसी बीच मौका देखकर बंदी दुर्गा प्रसाद हथकड़ी से हाथ बाहर निकाल कर फरार हो गया। वार्ड में मौजूद अन्य बंदी और मरीजों के परिजन उसे मना कर रहे थे मग रवह नही मामना। बंदी के भागते ही हॉस्पिटल से भागते अफरा तफरी मच गई हॉस्पिटल स्टाफ सहित अन्य लोगों ने उसे आस पास ढूंढा भी मग रवह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। देर रात रेलवे स्टेशन सहित आस पास तलारूा की गई मग रवह नही मिला जिसके बाद जांजगीर थाने में बंदी के फरार होने की सूचना दी गई। जेलर डीडी टोंडर ने बताया कि फरार बंदी की सभी जगह तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।