Press "Enter" to skip to content

क्या सच में एलोन मस्क खरीदना चाहते हैं कोका कोला की कंपनी, ट्वीट करके कहीं यह बड़ी बात…

ख्यात उद्योगपति एलन मस्क Twitter के बाद अब कोका कोला कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब टेस्ला के CEO एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर कोका कोला को खरीदने की बात कही है। Twitter को खरीदने के बाद की एलन मस्क इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और इन दिनों कई ट्वीट कर रहे हैं। एलन मस्क ने एक ट्वीट में कोका-कोला को अगली बार खरीदने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर Elon Musk के ट्वीट के चर्चे
Elon Musk के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कोका कोला चर्चा में आ गया है। Elon Musk ने गुरुवार को कहा है कि वह अगली बार कोका-कोला खरीदेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब आगे मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं। Elon Musk ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए भी लिखा है कि सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता।

44 अरब डॉलर में खरीदा ट्विटर
गौरतलब है कि Elon Musk ने हाल ही में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (करीब 3368 अरब रुपये) खर्च किए। Elon Musk ने Twitter को खरीदने के बाद ऐलान किया था कि किसी भी लोकतंत्र के काम करने के लिए फ्री स्पीच बहुत जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है, जहां मानवता के भविष्य पर चर्चा की जाती है। Elon Musk ने कहा कि ट्वीटर को खरीदने के बाद कई नए फीचर्स एड करके इसे और अधिक बेहतर बनाना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि वह इसके एल्गोरिथम को ओपन सोर्स रखकर भरोसा बढ़ाना चाहते हैं। इससे पहले भी Elon Musk ने कहा था कि Twitter Direct Message में Signal की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए, ताकि कोई आपके मैसेज की जासूसी या हैक न कर सके।

1886 में स्थापित हुई थी कोका कोला
यदि Elon Musk कोका कोला कंपनी को खरीद लेते हैं तो लगभग 125 साल पुरानी इस कंपनी के मालिक हो जाएंगे। कोला कोला कंपनी की स्थापना मई 1886 में जॉर्जिया, अमेरिका में हुई थी। इस कंपनी की स्थापना जॉन पेम्बर्टन ने की थी। बाद में इस कंपनी को आसा ग्रिग्स कैंडलर ने 1887 में 2,300 डॉलर में खरीदा था। फिलहाल कोका-कोला कंपनी 200 से अधिक देशों में मौजूद है। दुनियाभर में कंपनी में 7 लाख लोग कर्मचारी काम करते हैं।

Mission News Theme by Compete Themes.