जांजगीर चांपा/ जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत नैला चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को शराब के नशे में धुत पिकअप चालक ने चपेट में ले लिया जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर है जिसे जांजगीर जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना सरखो गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार सरखो गांव में दो मजदूर बंसीलाल रात्रे उम्र 45 और अनिल कंवर उम्र 31 वर्ष सड़क किनारे काम कर रहे थे इसी दौरान सरखों गांव का ही पिकप चालक संपूर्ण देवांगन शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार पिकप चलाते हुए आया और दोनों मजदूरों को चपेट में ले लिया जिससे मजदूर बंसीलाल रात्रि की मौके पर ही मौत हो गई वही अनिल कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मजदूरों को चपेट में लेने के बाद पिकअप चालक ने हैंडपंप को तोड़ते हुए दोनों की बाइक पर भी पिकअप चढ़ा दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 ने मृतक के शव तथा घायल को जांजगीर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिकप चालक भागने की फिराक में था जिसे स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा और तब तक पकड़ कर रखा जब तक पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंच गई फिलहाल आरोपी को नैला पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 की टीम की वजह से मौके पर हो रही अप्रिय स्थिति नियंत्रण में आ गई और शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को समझाइश देकर वहां से रवाना किया गया। इस दौरान जांजगीर ज़ेब्रा 01 आर,653 अभिषेक जयसवाल चालक हेमंत यादव की भूमिका सराहनीय रही।