सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। जांजगीर चाम्पा जिले में जनवरी 2022 में 47 सड़क दुर्घटनाओं में 30 एक्सिडेंट इस माह ही घटित हुए है जिसमे 14 लोगो कि मृत्यु और 41 लोग घायल हुए है।वर्ष 2021 में 12043 प्रकरण मोटरयान अधिनियम के पंजीबद्ध किए गए है जिसमे लगभग 42 लाख रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया है।2021 में 68 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने हेतु भेजा गया था जिसमें समस्त प्रकरणों में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा 3 माह की अवधि के लिए चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।अवैध तरीके से वाहनों को पार्किंग कर यातायात बाधित करने के 613 प्रकरण में 143000 रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया है।तेज गति से वाहन चलाने के 533 प्रकरण में 362900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इन सभी का नतीजा है कि 2019 की तुलना में एक्सिडेंट,मृतक,और घायलों की संख्या में कमी आयी है।
यातायात डीएसपी संदीप मित्तल ने कहा कि-प्रवर्तन कार्यवाही एवम् जागरूकता कार्यक्रम का परिणाम है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।हेलमेट पहनने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। एक्सिडेंट स्पॉट की पहचान कर सुधार हेतु कार्य किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं में और कमी कई जा सके ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी किया जा सके।