Chhattisgarh/ Schoo vacation
स्कूलों में गरमी छुट्टी का आदेश दे दिया गया है। प्रदेश में चल रही भीषण गरमी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए ग्रीष्माकालीन अवकाश शुरू करने का फैसला लिया है। प्रदेश में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था, लिहाजा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 24 अप्रैल से स्कूलों में गरमी की छुट्टियां शुरू हो जायेगी। हालांकि जो विद्यालय एंड लाइन अससमेंट के लिए स्वचेछा से स्कूल आना चाहते हैं उनका उन विषय में एंड लाइन असेसमेंट दिनांक 25 अप्रैल को किया जायेगा। उसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खोलेंगे।