Press "Enter" to skip to content

अचानक आग लगने से 120 झुग्गी जलकर हुई राख, रोटी कपड़ा और मकान का खड़ा हुआ संकट

भिलाई के कैंप 2 सूर्या नगर बस्ती में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से 120 झुग्गी जलकर राख हो गई । जोन 2 कमिश्नर पूजा पिल्लई के मुताबिक इस घटना ने 160 परिवारों के 836 लोगों को बेघर कर दिया । रोज कमाने खाने वाले इन झुग्गी वासियों के सामने एक साथ रोटी , कपड़ा और मकान तीनों का संकट खड़ा हो गया है । यह आग कैसे लगी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है । इसलिए कलेक्टर डॉ . एसएन भुरे ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है । निगम , जिला प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को शासकीय हाई स्कूल कैंप 2 में ठहराया है ।

जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के समझ में नहीं आ रहा है कि इनके व्यवस्थापन के लिए क्या किया जाए । निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे , महापौर , नीरज पाल , नीता लोधी , कांग्रेस जिला अध्यक्ष से लेकर कलेक्टर एसएन भुरे , एसएसपी बीएन मीणा सहित पूरा पुलिस महकमा दोपहर से देर रात तक घटना का मुआयना करता रहा । बस्ती वाले उग्र न हों इसके लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर उनके खाने पीने के इंतजाम किए गए हैं । देर रात निगम के अधिकारी स्कूल पहुंचे । सभी लोगों को कपड़े , साबुन , तेल व अन्य सामान की किट दी गई । व्यापारी संघ ने खाने की व्यवस्था की है ।

पुनः व्यवस्थापन को लेकर जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

जिस जगह पर यह झुग्गी बस्ती बसी थी वह अलग – अलग लोगों की रजिस्टर्ड जमीन थीं । निगम से पहले साडा के समय से मंडी में फल बेचने व काम करने वाले लोग यहां झुग्गी बनाकर रहते आए हैं । इनकी संख्या इतनी बड़ी थी इन्हें यहां से हटा पाना कठिन था । आगजनी की घटना के बाद वहां से पूरी झुग्गियां जल गई हैं । ऐसे में जिन लोगों की वहां जमीनें हैं वह लोग भी सक्रिय होने लगे हैं । साथ ही झुग्गी वालों को अब कहां बसाया जाएगा इस बारे में कोई जिम्मेदारी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है ।

महापौर से टाट पतली व बांस बल्ली की मांग

आग लगने की घटना से से बेघर हो चुके लोगों ने महापौर नीरज पाल से उन्हें फिर से उसी जगह पर व्यवस्थापित करने की मांग की । उन्होंने कहा कि उन्हें बांस बल्ली और टाट पतली दिला दिया जाए तो वह लोग दोबारा वहां झुग्गी बना लेंगे । इस बारे में महापौर ने कुछ भी नहीं कहा । उन्होंने कहा कि पहले तात्कालिक व्यवस्था होने दीजिए , व्यवस्थापन के लिए कल कुछ तय करके बताया जाएगा । हालांकि झुग्गी वासियों का कहना है कि यदि उन्हें कहीं और बसाया गया तो वह लोग विरोध पर उतर जाएंगे

आग कैसे लगी इस बारे में अलग – अलग बातें कहीं जा रही हैं । कोई कह रहा है कि आग गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते लगी है । कोई कह रहा है कि फलों को पकाने के लिए झुग्गी में कैल्शियम कार्बाइट रखा गया था उससे आग लगी है । वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि उन्हें वहां से हटाने के लिए कुछ लोगों ने यह आग जानबूझ कर लगाई है । इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच होने के बाद अपने आप सच्चाई बाहर आ जाएगी ।

 

गर्मी में बिलखते रहे मासूम गर्मी में

जली 120 झुग्गियों में 800 से भी अधिक लोग रहते थे । इनमें बड़ी संख्या छोटे – छोटे बच्चों की भी है । भीषण गर्मी में गर्म हवा फेंकते पंखे के नीचे इन बच्चों का बुरा हाल हो रहा था । बाद में निगम ने स्कूल में कूलर लगवाए जिससे कुछ राहत मिली । इन लोगों को पीने के पानी के लिए पानी के पाउच मंगवाए गए ।

Mission News Theme by Compete Themes.