जांजगीर-चांपा जिले के डभरा ब्लाक के कटौद गांव की रहने वाली ग्रीतू चंद्रा पिता मुरलीधर चंद्रा मैं दसवीं की प्राइवेट सूची में 98% अंकों के साथ तीसरा स्थान बनाया है। नेशनल कन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल डभरा की छात्रा ग्रीतू चंद्रा यूपीएससी फाइट के आईएएस अफसर बनना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए ग्रीतू चंद्रा कहती है कि माता-पिता ने हर कदम पर उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उन्हें घर के कामों में उलझाने के बजाय पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं और इसी का परिणाम है कि आज वह अच्छे अंको से पास हो सकी है। ग्रीतू चंद्रा हर रोज 06 से 07 घंटे अध्ययन करती है ग्रीतू चंद्रा के पिता मुरलीधर चंद्रा किसान है। पूरा परिवार अपनी बेटी की इस सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।