मध्यप्रदेश के भिंड में घरेलू विवाद के चलते पति ने मासूम बेटी की आंखों के सामने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्ट्मॉर्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है. वहीं हत्या करने के बाद पति फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक देहात थाना इलाके के अटेर रोड पर किराए से रहने वाला गुड्डू खान अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. इसी बात को लेकर रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुड्डू ने अपनी पत्नी रेशमा के सिर में चटनी पीसने वाला सिलबट्टा दे मारा. अचानक सिर में भारी पत्थर लगने से रेशमा की मौक़े पर ही मौत हो गई.
इस घटना के समय गुड्डू और रेशमा को 10 वर्ष की बेटी भी वहां मौजूद थी. वो यह सब देखती रही और उसकी आंखों के सामने मां का कत्ल हो गया. वहीं वारदात के बाद आरोपी पति अपनी पत्नी और बेटी को छोड़कर मौक़े से भाग गया. इस पूरी घटना का अंदाज़ा लगते ही पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर देहात थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लाकर पोस्ट्मॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.