जांजगीर-चांपा: कोरोना की तीसरा में जिले में हुई पहली मौत, चांपा निवासी 78 वर्षीय सुरजा बाई बावड़े पति रथराम बावड़े की कोरोना से मौत , परिवार वाले ने बताया के 4 दिन पहले तबीयत खराब होने के बाद भर्ती कराया गया था। जिसकी मृत्यु आज अस्पताल में ईलाज दौरान हो गया, सुरजा बाई बावड़े का इलाज ईसीटीसी जांजगीर में चल रहा था…
