Press "Enter" to skip to content

फूड इंस्पेक्टर परीक्षा के‎ नतीजे 10 अप्रैल तक हो सकते हैं घोषित

 

जांजगीर- चांपा/ फूड इंस्पेक्टर भर्ती‎ परीक्षा के नतीजे 10 अप्रैल से‎ पहले जारी होने की संभावना है।‎ इसके लिए व्यापमं से तैयारी की‎ जा रही है। गरतलब है कि फूड इंस्पेक्टर के कुल‎ 84 पदों पर भर्ती के लिए यह‎ परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित‎ की गई। इस परीक्षा में 1.77 लाख परीक्षार्थियों‎ शामिल हुए थे ।‎ पिछले दिनों इसके मॉडल आंसर‎ जारी किए गए थे। इस पर मिली‎ आपत्ति का निराकरण कर भी हो गया है। इसलिए यह माना जा रहा‎ है कि अगले सप्ताह रिजल्ट जारी‎ कर दिए जाएंगे।‎

Mission News Theme by Compete Themes.