Press "Enter" to skip to content

खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाईक टकराई, गंभीर रूप से घायल युवक ने बिलासपुर में ईलाज के दौरान तोड़ा दम…

 

जंजगीर-चांपा/ जिले में बुधवार की देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार बाईक टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाईक के परखच्चे उड़ गये और बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर और सीने में गंभीर चोटें आई घटना के बाद तेज आवाज आने से आस पास के लोग मौके पर पहुॅचे और पामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई साथ ही स्थानीय लोगों ने ही घायल को एंबुलेंस से पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचाया जहॉ से उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे बिलासपुर रेफर किया गया जहॉ से उसके मौत की खबर आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पामगढ़ थाना क्षेत्र के भदरा गांव निवासी दर्शन सारथी पिता खिकराम सारथी उम्र 24 साल बुधवार 15 दिसंबर की रात लगभग 09-10 बजे के आसपास युवक पामगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था, इसी दौरान जांजगीर रोड में पेट्रोल पंप के पास पंचर हालत में खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से उसकी बाईक की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसके सीने और सिर में गंभीर चोटें आई जिसे आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Mission News Theme by Compete Themes.