Press "Enter" to skip to content

ताला तोड़कर घुसे चोर, कैस और खाने पीने का सामान लेकर भागे चोर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से चोरी का वीडियो सामने आया है । जिसमें 2 चोर एक किराना दुकान के अंदर से चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं । बताया गया है कि दोनों दुकान के शटर में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे थे । इसके बाद अंदर रखा कैश और खाने पीने का सामान ले उड़े हैं । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोतीसागर पारा का है ।

मोतीसागर पारा में कैलाश कुमार गोयल किराना दुकान संचालित करते हैं । रोज की तरह उन्होंने शुक्रवार को अपनी दुकान खोली थी । जिसके बाद रात को करीब 10 बजे वह दुकान बंद करके दुकान के पीछे स्थित अपने घर चले गए थे । इस मामले का पता तब चल सका है , जब वह सुबह वापस दुकान खोलने के लिए दुकान गए थे ।

उन्होंने बताया कि वह जैसे ही दुकान पहुंचे , शटर में लगा ताला टूटा हुआ था । इस पर ही उन्हें शक हुआ था । इसके बाद वह अंदर गए तो उन्होंने देखा कि गल्ले में रखा कैश गायब है । वहीं पूरे दुकान में सामान बिखरा था । साथ ही दुकान में रखा कुछ खाने – पीने का सामान भी गायब था । जांच करने पर पता चला कि गल्ले से 10 हजार कैश , दान पत्र में रखा 11 हजार समेत करीब 30 हजार का माल चोर ले गए हैं ।

पहले भी कर चुके है चोरी

यह पता लगने के बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी । जांच में ही उन्हें सीसीटीवी कैमरे 2 चोर दिखे हैं । जो दुकान के अंदर चोरी कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी इस दुकान में चोर सीसीटीवी कैमरे का वायर काटकर चोरी कर चुके हैं । अब एक बार फिर से चोरों ने इसी दुकान को निशाना बनाया है । फिलहाल दुकान संचालक ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है ।

Mission News Theme by Compete Themes.