Press "Enter" to skip to content

कोरोना प्रोत्साहन राशि का नही मिला पैसा तो मितानिनों ने खोला मोर्चा, भुगतान नही होने तक कोरोना संबंधी काम के बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम, कलेक्टर के नाम सौंपा सीएमएचओ को ज्ञापन…

  • कोरोना प्रोत्साहन राशि का नही मिला पैसा तो मितानिनों ने खोला मोर्चा, भुगतान नही होने तक कोरोना संबंधी काम के बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम, कलेक्टर के नाम सौंपा सीएमएचओ को ज्ञापन..

जांजगीर-चांपा/ जिले में मितानिन संघ ने कोरोना प्रोत्साहन राशि का पैसा नही मिलने पर नाराजी जाहिर करते हुए मोर्चा खोल दिया है और भुगतान नही होने तक कोरोना संबंधी काम के बहिष्कार का अल्टीमेटम जिला प्रशासन और सीएमएचओ को दिया है। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुॅचे मितानिन संघ में इस मुद्दे को लेकर गहरी नाराजगी नजर आई।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल के दौरान राज्य शासन द्वारा माह अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 तक मितानिनों को 1000 रू तथा मितानिन प्रशिक्षकों को 500 रू प्रति माह प्रोत्साहन राशि प्रदाय किये जाने के निर्देश राज्य सराकर द्वारा जारी किये गये थे मगर प्रोत्साहन राशि ना ही मितानिनों को मिल पाया है और ना ही मितानिन प्रशिक्षकों को दिया गया है। इस संबंध में संघ द्वारा लगातार मॉग भी की जाती रही जिसके बावजूद भुगतान आज दिनॉक तक अप्राप्त हैं।

मितानिनो ने ज्ञापन में उल्लख किया है कि भुगतान नही होने से सभी कार्यरत मितानिनों व मितानिन प्रशिक्षकों में शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं और उनके द्वारा प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही होने तक कोरोना संबंधी कार्य के बहिष्कार निर्णय लिया गया है।

Mission News Theme by Compete Themes.