Press "Enter" to skip to content

बीती रात जांजगीर में तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश, गिरे पेड़, बिजली व्यवस्था रही बाधित

जांजगीर-चांपा/ जिला मुख्यालय जांजगीर में बीती रात मौसम ने कहर बराया, रात करीब 09:30 बजे अचानक हुए मौसम में परिवर्तन ने एक तरफ गर्मी से राहत मिली तो वहीं जांजगीर में तेज बारिश और तेज हवाओं ने कई पेड़ गिरा दिये जिसकी वजह से देर रात तक बिजली व्यवस्था बाधित रही। पेड़ गिरने से गुमटी नुमा दुकान क्षतिग्रस्त हुए वहीं विद्युत पोल को भी नुकसान पहुॅचा है।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम का मिजाज अचानक ही बदला, तेज गरज के साथ तूफानी हवाएं चलने लगी और फिर देखते ही देखते तमकर बरसात भी हुई। इस दौरान जांजगीर के पोस्ट आफिस के पास एक बड़ा पेड़ धराशायी हो गया जिसकी वजह से वहॉ बने गुमटी नुमा दुकान क्षतिग्रस्त हो गये वहीं पेड़ गिरने से विद्युत पोल को भी नुकसान पहुॅचा, केरा रोड जाम हो गया। 11 केवी का विद्युत लाईन टूट गया जिसकी मरम्मत में विद्युत विभाग को घंटो पसीना बहाना पड़ा। आधाी रात तक जांजगीर के कुछ ईलाकों में लाईट नही थी। जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे।

 

Mission News Theme by Compete Themes.