Press "Enter" to skip to content

भारतीय जनता युवा मोर्चा सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग… 

 

जांजगीर – चांपा /भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ओमप्रकाश बंजारे के हिन्दू धर्म के खिलाफ किये गये फेसबूक पोस्ट के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने बाबत् महोदय , सादर विषयांतर्गत लेख है कि ओमप्रकाश बंजारे , ग्राम सेंदरी थाना जैजैपुर के द्वारा अपने फेसबूक आईडी ओमप्रकाश बंजारे आईडी ompraksh.banjare.56 में दिनांक 10-05-2022 को 2:10 pm बजे भगवान पर आपतिजनक टिप्पणी जिसका शीर्षक मुझे लगता है किसी पत्थर के भगवान से बेहतर तो मेरा कुत्ता है । इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करने से हिन्दू समाज आहत है एवं हिन्दू समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची ह । हिन्दू समाज शुभह उठते ही जिस भगवान को याद करके अपने आप को धन्य महशूस करता है उसके खिलाफ ऐसी बात कहकर संपुर्ण हिन्दू समाज को आहत किया गया है । ज्ञात हो कि ओमप्रकाश बंजारे के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के आपत्तिजनक फेसबूक पोस्ट ( सोशल मीडिया पोस्ट ) किया गया है । जिसके कारण कार्यवाह के दौरान उसपर धाराए भी लगी है लेकिन आदतन अपराधी होने के कारण बार – बार हिन्दू धर्म विरोधी पोस्ट इसके द्वारा किये जा रहें हैं । अतः भारतीय जनता युवा मोर्चा आपसे यह मांग करती है की इस व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करते हुये गिरफ्तार करके कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में भी इस प्रकार का दुःसाहस कोई और न करें । अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर – चांपा 48 घण्टे बाद दिनांक 14-05-2022 को शाम 4 बजे एसपी कार्यालय का घेराव करेगी ।

Mission News Theme by Compete Themes.