Press "Enter" to skip to content

पिछले 24 घंटे में बड़े करोना केस, एक्टिव केस बढ़कर हुए 15000 पार

भारत में कोरोना मामलों (Covid-19) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2527 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या (Active Cases in India) 15 हजार को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना से संबंधित आंकड़े पेश किए हैं. इसके मुताबिक,भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2527 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,30,54,952 हो गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंंटे में कोरोना की वजह से 33 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,22,149 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमण में इस समय सक्रिय मामले 0.03 प्रतिशत है, वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटे की अवधि में 838 नए सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के साथ वृद्धि दर्ज की गई है. देश में अभी तक कुल 4,25,17,724 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Mission News Theme by Compete Themes.