जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर तहसील क्षेत्र के बेरोजगारों को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर, महिला ठग द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है, दरअसल पिछले कुछ सालों से जैजैपुर क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय था, चांपा नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली अनीता प्रकाश नामक महिला ने, क्षेत्र के भोले भाले बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर उनसे पुलिस विभाग और मण्डी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपए ठग लिए हैं,
ठगी के शिकार युवकों को जब ठगे जाने की जानकारी हुआ तो, वह महिला के घर अपना पैसा मांगने के लिए घर पहुंचे हुए थे, लेकिन ठग ने उन्हें पैसा वापस करने से इनकार करते हुए, दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दे रही है, जिससे परेशान बेरोजगार और उनके परिजन जांजगीर एसपी ऑफिस पहुंचे हुए थे, और एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर, दोषी महिला ठग के खिलाफ कार्यवाही के लिए न्याय की गुहार लगाई है, ठगी के शिकार लोगों का कहना है कि, हम तो ठगी के शिकार हो गए हैं, लेकिन और कोई बेरोजगार महिला के ठगी का शिकार ना हो, इसलिए उनके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए !