मध्यप्रदेश के सागर जिले में नाबालिग लड़की को गोली मारने के बाद युवक ने खुद के कनपटी में भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. गोली लगने से लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है. घटना खिमलासा थाने क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक युवक रामजी यादव खिमलासा का रहने वाला है. उसने देशी कट्टे की नोक पर नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया था. इसके बाद इनातपुर गांव में अपने खेत पर लड़की को अगवा कर ले गया. जहां उसने खौफनक वारदात को अंजाम दिया. पहले दोनों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद रामजी ने पहले नाबालिग की पीठ पर गोली मारी, फिर खुद के कनपटी में गोली दाग दी.
इस गोलीकांड में युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. वो जिंदगी और मौत से जूझ रही है. उसे इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है. वहीं खेत पर रामजी यादव का शव मिला है. खिमलासा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट खिमलासा थाने में दर्ज कराई थी.