Press "Enter" to skip to content

अकलतरा रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण,  यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने की बेहतरीन पहल 

 

 

जांजगीर चांपा/ जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन में लिफ्ट तथा कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा आज से यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है | इस सुविधा का लोकार्पण आज 15 मई 2022 को स्थानीय सांसद गुहाराम अजगल्ले और विधायक सौरभ सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) पुलकित सिंघल, सहित रेलवे के अनेक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

 

इस सुविधा की उपलब्धता से यहाँ के यात्रियों की यात्रा सरल, सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगी | खासकर दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आवागमन में काफी आसानी होगी | साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के आने के पूर्व ही कोच के आने की सही स्थिति की जानकारी मिलने से उनकी यात्रा सरल एवं आसान होगी |

 

लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय द्वारा स्वागत भाषण के दौरान इस सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीय सांसद, गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि यह गरिमामय लोकार्पण समारोह इस क्षेत्र के वासियों के लिए सुखद पल है | अकलतरा स्टेशन में विकास तथा जनहित के कार्य रेलवे द्वारा तेजी से कराये जा रहे हैं | आगे भी इस प्रकार की सुविधाएं मिलती रहेगी | इस सुविधा से अकलतरा स्टेशन से यात्रा करने वाले सभी यात्री लाभान्वित होंगे | इस सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया |

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीय विधायक सौरभ सिंह ने इस सुविधा को इस क्षेत्र के लोगों के लिया बड़ी सौगात बताते हुये रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया तथा जनता को बधाई दी | उन्होने कहा कि रेलवे द्वारा बहुत ही अच्छे कार्यक्रम कराये गए जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनता व रेलवे से सीधा संवाद करने का अवसर मिला | साथ ही उन्होने अकलतरा स्टेशन को और विकसित करने की आवश्यकता से रेलवे प्रशासन को अवगत कराया |

Mission News Theme by Compete Themes.