आईपीएल 2022 का 15वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस मैच में जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम वॉर्नर और नोर्तजे के आने के बाद नई शुरुआत करना चाहेगी। दिल्ली ने इस सीजन दो मैच खेले हैं, इनमें से एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ की टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है।
पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई को हराया था। वहीं दूसरे मैच में उसे गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं लखनऊ को पहले मैच में गुजरात ने हराया था। इसके बाद इस टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते हैं। दूसरे मैच में लखनऊ ने चेन्नई और तीसरे मैच में हैदराबाद को मात दी।
राहुल और पंत के बीच कप्तानी जंग
लोकेश राहुल और ऋषभ पंत दोनों भारत के भविष्य के कप्तान की रेस में शामिल हैं। ऐसे में दोनों के बीच खुद को बेहतर कप्तान साबित करने की जंग भी होगी। पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम प्लेऑफ खेल चुकी है। वहीं राहुल ने बतौर कप्तान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब तक अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा सके हैं। उन्होंने चार मैचों में भारत की कप्तानी की है और सभी मैच गंवाए हैं।
दिल्ली की बल्लेबाजी कमजोर
शुरुआती दो मैचों में दिल्ली के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में अक्षर पटेल और ललित यादव ने अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे मैच में ये दोनों भी कोई कमाल नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत दोनों मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसी वजह से दिल्ली की बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है। इस मैच में डेविड वॉर्नर के आने से दिल्ली की टीम मजबूत होगी।
वहीं दिल्ली की गेंदबाज पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। कुलदीप यादव के फॉर्म में आने से बीच के ओवरों में दिल्ली कें गेंदबाजी मजबूत हुई है। अब दक्षिण अफ्रीका का एनरिक नोर्तजे भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। नोर्तजे दिल्ली की गेंदबाजी को और मजबूती देंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजूर रहमान, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय।